मुफ्त प्लॉट योजना गुजरात गुजरात:सरकार के पंचायत विभाग के द्वारा बिना घर वाले परिवारों को खुद का घर बना सके इसलिए मुफ्त प्लॉट योजना कई सालो से शुरू की है।राज्य सरकार के द्वारा गरीब और मजदूर वर्ग के लोगो को अपना खुद का घर बनाने के लिए 100 चोरस मीटर का प्लॉट फ्री में दिया जाता है।गुजरात सरकार के पंचायत विभाग द्वारा इस योजना को अमल में लाया गया है।
मुफ्त प्लॉट योजना गुजरात
गुजरात के ग्राम्य विस्तार में घर के बिना रह रहे मजदूर ओर कारीगर वर्ग के लोग जो बीपीएल लिस्ट में शामिल है उसको ही इस योजना का लाभ मिलता है।इस योजना के अंतर्गत आजदिन तक 16 लाख से ज्यादा गरीब लोगों को मफत प्लॉट का आवंटन किया गया है।गुजरात सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो को मिले इसलिए इस योजना में तारीख 01-05-2017 में नया सर्क्युलर जारी करके कई सारे नए सुधारे किए है।
मुफ्त प्लॉट योजना फॉर्म 2022
इस योजना के अंतर्गत प्लॉट का आवंटन पारदर्शी ओर चोकसाई पूर्वक हो इसलिए मुफ्त प्लोट योजना का नया फॉर्म पंचायत विभाग के द्वारा तारीख 30/07/2022 के दिन जारी किया गया है।आप नीचे दी गयी लिंक से नया फॉर्म डाउनलोड कर शकते है।
योजना का नाम | मुफ्त प्लॉट योजना |
विभाग का नाम | गुजरात पंचायत विभाग |
लाभ किसको मिलेगा | ग्राम्य विस्तार के गरीब लोगों को |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
राज्य | गुजरात |
ऑफिशियल वेबसाइट | panchayat.gujarat.gov.in |
गुजरात मुफ्त प्लॉट योजना का उद्देश्य
गुजरात सरकार के द्वारा इस योजना को साल 1972 में शुरू किया गया था।इस योजना मुख्य उद्देश्य ग्राम्य विस्तार में रहते गरीब लोग अपना घर बना शके ओर दूसरे लोगो की तरह वो भी पक्के मकान में रहे इसलिए मुफ्त प्लोट योजना को अमल में लाया गया है।
मुफ्त प्लॉट योजना के लिए दस्तावेज
मुफ्त प्लोट योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए:
- रेशनकार्ड की कॉपी
- आवेदन फॉर्म
- वोटर आईडी कार्ड या आधारकार्ड
- SECC के नाम की डिटेल
- खेती लायक जमीन नही है उसका दाखिला
- मकान की डिटेल्स देता हुआ दाखिला
मुफ्त प्लॉट योजना गुजरात आवेदन प्रोसेस
मुफ्त प्लोट योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।आवेदन करने के लिए पंचायत में से फॉर्म लाकर इसमें मांगी हुई सभी डिटेल्स सही से भरकर,सारे डॉक्यूमेंट जोड़कर तलाटी मंत्री की सही करानी होगी।इसके बाद तलाटी ओर सरपंच का अभिप्राय लेकर आवेदन मंजूर या नामंजूर किया जाएगा।
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए | यहाँ क्लिक करे |
होमपेज में जाने के लिए | यहाँ क्लिक करे |
मुफ्त प्लॉट योजना FAQ
मुफ्त प्लॉट योजना किस राज्य मे शुरू की गई है?
मुफ्त प्लोट योजना गुजरात राज्य में शुरू की गई है।
मुफ्त प्लॉट योजना का लाभ किसको मिलता है?
गुजरात के ग्राम्य विस्तार में रहते गरीब और मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलता है।
मुफ्त प्लॉट योजना कब शुरू की गई थी?
मुफ्त प्लोट योजना गुजरात मे सालो पहले शुरू की गई थी।