CISF हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 

केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल और ASI की 540 पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना रिलीज़ कर दी है।

सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल ओर ASI की 540 पदों पर निकली भर्ती

सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022

सीआईएसएफ के द्वारा हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और ASI (स्टेनोग्राफर) की 540 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

CISF हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 योग्यता

उम्मीदवार इंटरमीडिएट और सीनियर सेकेंडरी (10+2) पास मान्य बोर्ड में से पास किया होना चाहिए।

CISF हेड कॉन्स्टेबल भर्ती आयु सीमा

केंडिडेट की मिनिमम आयु 18 साल और मैक्सिमम आयु 25 साल होनी चाहिए।केटेगरी वाइज़ आयु में छूटछाट दी जाएगी।

CISF हेड कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन फीस

SC/ST/ExServiceman/Female:Nil Gen/OBC/EWS₹ 100/- 

सीआईएसएफ में कितनी हाइट चाहिए?

CISF में पुरुषों के लिए हाइट 165cm और महिलाओं के लिए 155cm हाइट होनी चाहिए।  

CISF हेड कॉन्स्टेबल की सेलेरी कितनी होती है?

CISF हेड कॉन्स्टेबल की सेलेरी Rs.25,500 से 81,100/- होती है।   

सीआईएसएफ भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट कोनसी है? 

CISF भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisfrectt.in है।    

CISF हेड कॉन्स्टेबल भर्ती ऑनलाइन आवेदन